
चंदौली। नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर सात में संदिग्ध परिस्थितियों में 20 वर्षीय युवती फांसी के फंदे पर झूल गई। परिजन आनन फानन में उसे चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवती इंटरमीडिएट की छात्रा थी और बोर्ड की परीक्षा दे रही थी।
नेहा पुत्री सुनील चौहान उम्र 20 वर्ष चकिया नगर के वार्ड नंबर सात में अपनी दो बहनों के साथ मामा के घर ही रहती थी और इंटर की परीक्षा दे रही थी। पढ़ाई को लेकर मां की डांट से क्षुब्ध होकर शुक्रवार की शाम फंदे पर झूल गई। थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए घटना के कारणों की जांच की जा रही है।