ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः बदला-बदला नजर आएगा वनांचल की वादियों में स्थापित कोईलरवा हनुमान जी मंदिर

संवाददाताः मुरली श्याम

चंदौली। चकिया-नौगढ़ क्षेत्र स्थित वनांचल की वादियों में स्थापित कोईलरवा हनुमान जी मंदिर अब और भी मनोरम नजर आएगा। जिला पंचायत की ओर से मंदिर जाने वाले मार्ग पर आरसीसी रोड सहित बाउंड्रीवाल, सामुदायिक शौचालय, गौशाला, परिसर में टीन शेड सहित विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं। नौगढ़ क्षेत्र के जंगल में स्थित जनमानस की आस्था के प्रतीक कोईलरवा हनुमान जी मंदिर में जिला पंचायत चंदौली द्वारा जारी किए गए बजट से निर्माण कार्य तेजी गति से हो रहा है। इससे दर्शनार्थियों को सुविधाएं मिल सकेंगी।

50 लाख की धनराशि से हो रहा कार्य
जिला पंचायत चंदौली द्वारा पंचम वित्त आयोग के अंतर्गत कोईलरवा हनुमान जी मंदिर परिसर क्षेत्र के विकास के लिए 50 लाख रूपए अवमुक्त किए गए हैं। पक्का निर्माण हो जाने से निश्चित रूप से मंदिर परिसर में बुनियादी समस्याओं से आम जनमानस को राहत मिलेगी।


श्रद्धा का केंद्र हैं कोईलरवा हनुमान जी

कोईलरवा हनुमान जी का मंदिर नौगढ़ क्षेत्र के जंगल में स्थित है। जहां बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों का आना-जाना लगा रहता है। दक्षिणमुखी हनुमान जी की प्रतिमा होने से इस मंदिर का महत्व और भी बढ़ जाता है।

कार्य की हो रही सराहना
दर्शनार्थियों व आम लोगों ने वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सहित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह और पूर्व अध्यक्ष छत्रबली सिंह की पहल की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष छत्रबली सिंह, श्याम जी सिंह, राजू सिंह, मंदिर के महंत ओम प्रकाश पटेल, परविंदर केशरी, मुरली श्याम, कार्तिकेय पांडेय, तरुण भार्गव आदि कार्य को गति देने में लगे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!