fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

मिर्जापुर में सड़क दुर्घटना में चंदौली निवासी भाई-बहन की दर्दनाक मौत

मिर्जापुर। पड़री थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के पास गुरुवार को नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज पर चढ़ते समय बाइक सवार दो लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस ने शवों की शिनाख्त चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय सूरज चाौहान और 24 वर्षीय निशा के रूप में की। मृतक रिश्ते में भाई बहन थे और रमई पट्टी इलाके से दवा लेकर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया जबकि चालक मौका देखकर फरार हो गया।
मुगलसराय थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी महेंद्र चाौहान का पुत्र सूरज चाौहान अपनी बड़ी बहन निशा पत्नी वीरेंद्र कुमार निवासी दीपनगर पटेहरा को इलाज के लिए शहर कोतवाली क्षेत्र के रमई पट्टी इलाके में आया था। दोनों दवा लेकर बाइक से वापस लौट रहे थे कि नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर चढ़ते समय पर पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। दोनों ट्रक के पहिए के नीचे आ गए, जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई। लागों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिनाख्त के बाद परिवार के लोगों को सूचना दी।

Leave a Reply

Back to top button