
चंदौली। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चंदौली प्रेस क्लब की ओर से शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान हिनौली पोखरा सहित विभिन्न स्थलों पर कुल 21 पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी मुगलसराय कृष्ण मुरारी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रेस क्लब के सदस्यों ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
चंदौली प्रेस क्लब की ओर से केवल पौधारोपण ही नहीं किया गया, बल्कि पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोहे की मजबूत जालियां भी लगवाई गईं। हिनौली गांव स्थित तालाब घाट सहित कई स्थानों पर लगाए गए पौधों में पीपल, बरगद, आम और बेल के पौधे शामिल रहे।
मुख्य अतिथि सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने चंदौली प्रेस क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया। वहीं, विशिष्ट अतिथि अखिलानंद जी ने कहा कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण के लिए, बल्कि आध्यात्मिक दृष्टि से भी अत्यंत लाभदायक है।
प्रेस क्लब के सदस्यों ने आगे भी इस अभियान को निरंतर जारी रखने और पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष राम अवतार तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, संरक्षक संदीप कुमार, जिला अध्यक्ष अमित द्विवेदी, उपाध्यक्ष रंधा सिंह, जिला महामंत्री चंचल सिंह, डी.के. जायसवाल, सुनील यादव, बबलू मिश्रा, आशीष लक्ष्य, सूरज सिंह एवं मनोज पांडेय सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

