
चंदौली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चंदौली प्रेस क्लब के सदस्यों ने डीडीयू नगर स्थित सुभाष पार्क में हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ आजादी का पर्व मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। इसके बाद सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बलिदान को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। उपस्थित सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे समाज के निर्माण, सकारात्मक पत्रकारिता और जनहित के कार्यों में निरंतर योगदान देते रहेंगे।
स्वतंत्रता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान की अमूल्य धरोहर है, जिसे हमें सदैव संजोकर रखना चाहिए और भावी पीढ़ी को भी इसका महत्व समझाना चाहिए।
कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष राम अवतार तिवारी, जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी, संरक्षक संदीप कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष निजाम बाबू, महामंत्री चंचल सिंह, उपाध्यक्ष रंधा सिंह, मृत्युंजय तिवारी, सूरज सिंह, शाकिर अंसारी, डीके जायसवाल, बबलू पांडेय, आकाश सिंह और कृष्णा यादव सहित कई सदस्य मौजूद रहे।