fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली पुलिस बैकफुट पर, भाजपा नेता से थाने में मारपीट के आरोपित दारोगा और तीन सिपाही निलंबित

चंदौली। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विशाल मद्धेशिया की सैयदराजा थाने में पिटाई और भाजपा नेताओं के धरने के बाद आक्रामक नजर आ रही चंदौली पुलिस के तेवर ढीले पड़ने लगे हैं। सैयदराजा थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर एसआई जयप्रकाश यादव और तीन आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा ने एसपी को भेजी अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि मंगलवार की शाम विशाल मद्धेशिया अपने वार्ड के दो व्यक्तियों के मध्य हुए जमीनी विवाद के प्रकरण में थाने पर आए थे। तीनों की आपस में तेज आवाज में बात हो रही थी। उसी दौरान संतरी ड्यूटी पर तैनात आरक्षी कृष्ण कुमार सिंह से किसी बात को लेकर कहासुनी व मारपीट हो गई। थाने पर मौजूद उप निरीक्षक जय प्रकाश यादव, आरक्षी शैलेन्द्र यादव व आरक्षी सत्यलोक चौहान से भी मारपीट हुई। पुलिसकर्मियों का आचरण सर्वथा अनुचित और विभाग की छवि को धूमिल करने वाला है। इनके द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही करने की बजाय अमर्यादित व्यवहार किया गया। बहरहाल थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर दारोगा सहित चारों पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रकरण की जांच भी जारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!