ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: चंदौली पुलिस ने चलाया महाअभियान, 723 वाहन सीज और 1666 का चालान

 

चंदौली।  यातायात जागरूकता माह के तहत डीआईजी के आदेश के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में यातायात पुलिस और सभी थानों की पुलिस टीम ने जिले भर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस विशेष अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 723 वाहनों को सीज किया गया तथा 1666 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।

इस दौरान काली फिल्म वाले वाहन, डग्गामार बसें, ओवरलोड वाहन, तथा जातिसूचक शब्दों वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, और अन्य यातायात नियम उल्लंघन पर भी चालान किए।ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना संभावित स्थानों) पर चेतावनी बोर्ड, रिफ्लेक्टर पट्टियां और संदेश बोर्ड जैसे “धीरे चलें–सुरक्षित चलें”, “सीट बेल्ट का प्रयोग करें” तथा “भारी वाहन प्रवेश वर्जित” लगाए गए। पुलिस ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आमजन को नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, ओवरलोड वाहन न चलाने तथा हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।

अभियान के दौरान की गई कार्रवाई 

अवैध बसों व अन्य वाहनों पर चालान – 237

अवैध बसों व अन्य वाहनों की सीज कार्रवाई – 293

ओवरलोड ट्रक व अन्य वाहनों पर चालान – 183

ओवरलोड वाहनों की सीज कार्रवाई – 70

काली फिल्म और हूटर लगे वाहनों पर चालान – 121

काली फिल्म और हूटर लगे वाहनों की सीज कार्रवाई – 11

काली फिल्म व हूटर उतरवाए गए वाहन – 112

जातिसूचक/भड़काऊ शब्दों वाले वाहनों पर चालान – 133

जातिसूचक/भड़काऊ शब्दों वाले वाहन सीज – 21

बिना वैध कागजात वाले वाहनों पर चालान – 992

बिना वैध कागजात वाले वाहनों की सीज कार्रवाई – 328

Back to top button