ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मकर संक्रांति पर्व पर वाराणसी और बलुआ की ओर जाने का बना रहे प्लान तो पहले जान लें चंदौली पुलिस का रूट डायवर्जन

चंदौली। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए जनपद चंदौली में विशेष रूट डायवर्जन लागू किया गया है। यह रूट डायवर्जन 13 जनवरी 2026 की रात्रि 12.00 बजे से 15 जनवरी 2026 की रात्रि 12.00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

मुगलसराय थाना क्षेत्र में रूट डायवर्जन

  • पड़ाव चौराहे से राजघाट होते हुए वाराणसी जाने वाले वाहन रामनगर होकर एनएच-19 अथवा बहादुरपुर से रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा) से वाराणसी जाने वाले सभी मालवाहक वाहन गोधना चौराहा होते हुए एनएच-19 से भेजे जाएंगे।
  • सनबीम स्कूल/एफसीआई तिराहे से वाराणसी की ओर जाने वाले मालवाहक वाहनों को एफसीआई तिराहे से साहुपुरी होते हुए रामनगर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। एफसीआई से पड़ाव चौराहे की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • पीएसी तिराहा रामनगर से पड़ाव चौराहे की ओर किसी भी मालवाहक वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • कोयला मंडी और कटरिया (लंका मैदान) से कोई भी ट्रक पड़ाव चौराहे की ओर नहीं जाएगा।
  • कटरिया (लंका मैदान) पर कोयला मंडी के लिए लागू नो-एंट्री रात्रि में भी प्रभावी रहेगी।
  • चंदौली से सारनाथ, एयरपोर्ट, जौनपुर, गाजीपुर एवं आजमगढ़ की ओर जाने वाले वाहन रिंग रोड (पचफेड़वा) से होकर जाएंगे।

बलुआ थाना क्षेत्र में रूट डायवर्जन

  • वाराणसी के चौबेपुर की ओर से गंगा पुल पार कर आने वाले दोपहिया को छोड़कर सभी वाहनों को चौबेपुर क्षेत्र में ही रोक दिया जाएगा।
  • चहनिया चौराहे से बलुआ गंगा घाट की ओर मोटरसाइकिल को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • टेढ़ी नहर पुलिया (ग्राम सराय) से मोटरसाइकिल, साइकिल सहित किसी भी वाहन को बलुआ गंगा घाट की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • बलुआ थाना तिराहा (पुल रोड) से गंगा घाट की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!