क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: चंदौली पुलिस की हुई गौ तस्करों से मुठभेड़, एक को लगी गोली, गोवंश बरामद

 

Chandauli News:  थाना इलिया क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना खझरा पहाड़ी के पास हुई, जहां पुलिस चेकिंग और रात्रि गश्त के दौरान बोलेरो पिकअप (संख्या UP64BT 4656) को रोकने का प्रयास कर रही थी।

सूचना थी कि वाहन से अहरौरा से बिहार की ओर गोवंश की तस्करी की जा रही है। पुलिस को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक अभियुक्त सोनू अंसारी पुत्र स्व. तस्लीम अंसारी निवासी अहरौरा, मिर्जापुर घायल हो गया। गोली उसके बाएं पैर में लगी है। वहीं उसका साथी छोट्टू यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस ने मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और वाहन में लदे 8 गोवंश बरामद किए। बरामद गोवंशों को नजदीकी गौशाला भेजा जा रहा है। घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए चकिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना इलिया पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है।

 

Back to top button