क्राइमचंदौली

Chandauli police ने अतरराज्यीय तस्कर को पकड़ा, हेलमेट में चिपकाकर ले जा रहा था हेरोइन, 46 लाख का माल बरामद

चंदौली। पुलिस व स्वाट टीम ने बुधवार की रात नवही पुलिया के समीप अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 46 लाख की हेरोइन बरामद की गई। तस्कर हेरोइन को प्लास्टिक की पुड़िया बनाकर हेलमेट में रखकर ले जा रहा था। एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। एएसपी विनय कुमार सिंह व सीओ रामवीर सिंह ने गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत पुलिस लाइन में जानकारी दी।

 

एएसपी ने बताया कि स्वाट टीम व सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शातिर तस्कर हेरोइन की खेप लेकर नवहीं पुलिया की तरफ जा रहा है। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई और नवहीं पुलिया के पास घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति बाइक से आता दिखा। उसने हेलमेट लगाया था। संदेह के आधार पर उसे रोककर पूछताछ की गई। तस्कर ने प्लास्टिक की थैली में पैक कराकर हेलमेट के अंदर चिपकाकर हेरोइन रखी थी। उसके पास से कुल 462 ग्राम नजायज हेरोइन बरादम हुई। इसकी अनुमानित कीमत 46 लाख रुपये है। तस्कर की पहचान बिहार प्रांत के कैमूर जिले के नुआंव थाना के जैतपुरा निवासी श्यामकुमार गुप्ता के रूप में हुई। पुलिस ने कोतवाली लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि काफी दिनो से हेरोइन की तस्करी में संलिप्त है। हेरोइन प्लास्टिक की थैली मे ऱखकर हेलमेट में चिपका लेता हूं। गाजीपुर में जमील खां से माल खरीदता हूं और चंदौली और आसपास के इलाके में लोगों को बेचता हूं।

Back to top button
error: Content is protected !!