क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: रात में थाना-थाना घूम रहे चंदौली के पुलिस कप्तान, बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े दे रहे घटनाओं को अंजाम

चंदौली। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े हुई चार लाख रुपये लूट की घटना ने जिले की कानून व्यवस्था और पुलिसिया सक्रियता की पोल खोल कर रख दी है। यह हाल तब है जब चंदौली एसपी रात-रात भर थानों और चौकियों का भ्रमण कर अपने मातहतों को नींद से जगा रहे हैं। हाल में कुछ दिनों में घटी कई घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।

 

नहीं रुक रहीं छिनैती, चोरी और उचक्कागिरी की घटनाएं
– जिले में छिनैती, चोरी और उचक्कागिरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं। तस्करी का खेल भी बदस्तूर जारी है। शनिवार की दोपहर बाइक सवार लुटेरों ने फुल्ली निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को असलहा दिखाकर चार लाख रुपये लूट लिए

– कुछ दिन पहले सैयदराजा थाना की धरौली पुलिस चौकी के पास सुबह ही सुबह पशुओं से लदा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने वाहन सहित तस्कर को पकड़ लिया। इस घटना के साथ ही पशु तस्करी रोकने संबंधी चंदौली पुलिस के दावों की सच्चाई भी सामने आ गई।

– बीते बुधवार की सुबह उचक्कों ने आटा रिक्शा से स्कूल जा रही शिक्षिका का बैग उड़ा दिया। पुलिस मुकदमा तक दर्ज नहीं कर रही थी।

– बुधवार को ही अमोघपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान की पत्नी के गले से सोने की चेन नोंच ली और आराम से फरार हो गए।

चोर भी हुए बेकाबू

– 12 अगस्त को जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के मढिया गांव की रहने वाली सपा की महिला जिलाध्यक्ष गार्गी पटेल के घर रात में लगभग ढाई बजे चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

– 12 अगस्त की रात जलीलपुर चौकी क्षेत्र में कटेसर व रतनपुर गांव में हौसला बुलंद चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया ।  चोरों ने कटेसर गांव निवासिनी पार्वती देवी  के घर के अंदर टिनशेड के अंदर बंधी 16 बकरियां चोरी के गए । रात में कटेसर गांव स्थित वाराणसी मिशन चौरिटेबल ट्रस्ट;चर्च ऑफ कटेसरद्ध में लगा सबमर्सिबल चुरा लिया ।  रतनपुर गांव में घर के बाहर खड़ी अमन वर्मा मोटरसाइकिल चोर चोरी करके भाग गए। घटना के अगले दिन पीड़ितों ने जलीलपुर पुलिस चौकी पर इसकी शिकायत की।

– 04 अगस्त को जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के सेमरा गांव में  हौसला बुलंद चोरों ने विकास के घर में घुसकर 95 सौ रूपए नगद और दो एंड्रॉयड मोबाइल चुरा लिया। पुलिस के अनुसार घर से मोबाइल समेत दो सौ या तीन सौ रुपए की चोरी हुई है । मामले की जांच की जा रही है ।

– 31 जुलाई को  जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के भोजपर गांव में सड़क किनारे खड़ी मालवाहक टैंपो चोरों ने गायब कर दिया । घटना के बाद 01 अगस्त को जानकारी होने के बाद पीड़ित गणेश निगम में इसकी सूचना पुलिस को दी । इसमें भी पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है ।

– 28 जुलाई को चौरहट गांव में गली में खड़ी बाइक चोरों ने उड़ा दी । घटना के बाद पीड़िता उर्मिला देवी ने जलीलपुर पुलिस चौकी पर जाकर तहरीर दी । इस मामले में जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया की बाइक घटना स्थल के पास सीसी कैमरे को देखा गया लेकिन बाइक ले जाते कोई नही मिला । अभी घटना स्थल स्पष्ट नहीं है ।

Back to top button
error: Content is protected !!