
चंदौली। सैयदराजा पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक ट्रक से 435 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
एनएच-02 हाईवे पर काले शाह बाबा की मजार के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रक संख्या UP 53 DT 4327 को रोका। पूछताछ में चालक ने ट्रक में मछली लदी होने की बात कही, लेकिन तलाशी के दौरान 20 कैरेट मृत प्यासी मछली के नीचे छिपाकर रखे गए 18 बंडलों में गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रियांशू पटेल, प्रदीप कुमार और अखिलेन्द्र प्रताप के रूप में हुई है, जो मिर्जापुर जिले के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर बिहार ले जा रहे थे और पुलिस से बचने के लिए मछली के नीचे छिपाकर तस्करी कर रहे थे।
पुलिस ने थाना सैयदराजा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

