क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पुलिस और सर्विलांस टीम ने पकड़ी एक कंटेनर अंग्रेजी शराब, कीमत 90 लाख

चंदौली। दीवाली से ठीक पहले चंदौली पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है। कंटेनर के जरिए अवैध तरीके से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही शराब की कीमत 90 लाख रुपये आंकी गई है। सदर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने शुक्रवार को तड़के अंडर पास जीटी रोड़ आरती मिल के पास उत्तरी लेन हाईवे से कंटेनर को पकड़ा। कंटेनर में 502 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने अवैध शराब पकड़ने वाली पुलिस टीम को बतौर पुरस्कार 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है। पकड़ा गया 58 वर्षीय तस्कर सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है। एएसपी विनय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 502 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रुपये है। गिरफ्तार अभियुक्त सुखदर्शन पुत्र सूरजभान निवासी गढ़ी सीसन थाना खरखौदा जनपद सोनीपत (हरियाणा) का रहने वाला है।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, सचिन पाण्डेय, श्यामदेव यादव, आयुष गुप्ता, शिवम गुप्ता, अंकित वर्मा, सर्विलांस टीम से शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस, सूरज सिंह, देवेन्द्र सरोज आदि शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!