ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पेंशन लाभार्थी इस तिथि तक करा लें आधार प्रमाणीकरण, वरना लाभ से होंगे वंचित

चंदौली। सरकार ने पेंशन की धनराशि को बढ़ाकर एक हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया है। साथ ही लाभार्थियों की मानीटरिंग भी बढ़ा दी है। पेंशन लाभार्थियों के लिए आधार प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए अंतिम तिथि 14 जून निर्धारित की गई है। उक्त तिथि तक आधार प्रमाणीकरण न कराने वाले लाभार्थियों के खाते में भुगतान रुक सकता है और योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थी अपना आधार प्रमाणीकरण जरूर करा लें। जनपद में वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे 86702 लाभार्थियों के सापेक्ष अभी तक मात्र 41,424 लाभार्थियों ने ही आधार प्रमाणीकरण कराया है। शेष 45278 लाभार्थियों ने आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया है। बताया कि छह जून को गुगल मीट पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निदेशक/प्रमुख सचिव की ओर से शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। लाभार्थी किसी भी नजदीकी सहज जनसेवा केंद्र, उप डाकघर में जाकर आधार प्रमाणीकरण करा लें। 14 जून तक आधार प्रमाणीकरण नहीं कराने पर पेंशन धनराशि का भुगतान रोक दिया जाएगा। इसके लिए लाभार्ती स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!