ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः कोरोना से राहत मिलते ही रात्रि कर्फ्यू समाप्त, गतिविधियों में मिलेगी छूट

चंदौली। आखिरकार कोरोना को लेकर अच्छी खबर आई है। कोविड मामलों में कमी को देखते हुए शासन ने रात्रि 11 से सुबह पांच बजे तक लगने वाला रात्रि कर्फ्यू समाप्त करने का निर्णय लिया हैै। जिलाधिकारी संजीव कुमार ने अधीनस्थों को निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है।
कोरोना को देखते हुए शासन स्तर से पाबंदियां बढ़ा दी गई थीं। रात्रि 11 से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया था। प्रदेश सरकार ने तेजी से फैल रहे ओमिक्रान संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर यह निर्णय लिया था। लेकिन प्रदेश में कोरोना के मामलों में आशाजनक कमी आने के बाद सरकार ने रात्रि कर्फ्यू को हटाने का फरमान जारी कर दिया है। यानी अब पहले ही तरह रात्रि में भी आवागमन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं रहेगी। चंदौली डीएम संजीव कुमार ने मातहतों को निर्देश दिया है कि शासन के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

Back to top button
error: Content is protected !!