चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: सेना में तैनात हवलदार अरविंद कुमार मौर्य का निधन, सदमे में परिवार, गांव में शोक

 

चंदौली। शहाबगंज कस्बा निवासी भारतीय सेना में हवलदार पद पर तैनात अरविंद कुमार मौर्य पुत्र चंद्रशेखर उर्फ पारस नाथ मौर्य उम्र लगभग 38 वर्ष, का गुरुवार तड़के दिल्ली स्थित सैन्य चिकित्सालय में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

परिजनों के मुताबिक अरविंद दो भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर थे। बचपन से ही उनका सपना सेना में भर्ती होने का था और वे खेलकूद में भी काफी आगे थे। मिलनसार स्वभाव के कारण वे क्षेत्र में लोकप्रिय थे। उनके छोटे भाई अनिल कुमार मौर्य आरपीएफ में तैनात हैं, जबकि बड़ी बहन रेखा मौर्य गहरे सदमे में हैं। अरविंद अपने पीछे पत्नी मुन्नी देवी और दो पुत्र आरुष (15) व अंश (12) को छोड़ गए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!