क्राइमचंदौली

Chandauli News: साइकिल सवार बच्चे को बचाने में दीवार से टकराई कार, एक ही परिवार के चार घायल

चंदौली।  बलुआ थाना क्षेत्र के रमौली गांव में शनिवार को साइकिल सवार बच्चे को बचाने के प्रयास में एक ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से जा टकराई। इस दुर्घटना में कार सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए।

करी गांव निवासी 35 वर्षीय दीपक यादव, 50 वर्षीय रेशमा देवी, 8 वर्षीय युवराज और 4 वर्षीय लाडो अपनी निजी ब्रेजा कार से किसी कार्यवश चंदौली जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार चहनिया–धानापुर मुख्य मार्ग पर रमौली गांव के पास पहुंची, तभी सामने अचानक एक साइकिल सवार बच्चा आ गया। बच्चे को बचाने के लिए चालक ने कार मोड़ दी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को सरकारी एंबुलेंस की मदद से चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं इस दुर्घटना में बृजेश यादव और गोलू यादव को भी हल्की चोटें आई हैं।

चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!