क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, चार साल पहले हुई थी शादी

 

चंदौली। थाना चकिया क्षेत्र के भीखमपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 28 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतका पूजा मौर्य (उम्र 28 वर्ष) पत्नी अजय कुमार, निवासी भीखमपुर का मायका ग्राम गौरी थाना बबुरी था।शादी को लगभग चार वर्ष हुए थे और उसका दो वर्ष का एक छोटा बच्चा भी है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पूजा को फंदे से नीचे उतार लिया। अस्पताल ले जाने के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Back to top button