ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

 

चंदौली। चाहनियां ब्लॉक के ग्राम सभा खर्रा हांडा में बन रहे कंपोजिट विद्यालय के नवनिर्माण कार्य को लेकर विवाद गहरा गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी गांव त्रिपाठ के निवासी निहोरी चौहान ने विद्यालय और गांव समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। गांव के लोगों ने एसडीएम से भी मामले किष्कयत की है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन सरकारी कार्यों के लिए सुरक्षित है और इसका उपयोग केवल विद्यालय व सार्वजनिक हित में ही होना चाहिए। इस दौरान युवा संघर्ष मोर्चा के शैलेन्द्र पांडेय ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि स्कूल निर्माण में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी और संगठन पूरी तरह से उनके साथ खड़ा है।

गांव वालों ने साफ चेतावनी दी कि जब तक विद्यालय की जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटेगा, तब तक निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता भी अपनाएंगे।

इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे जिनमें देवशरण राम (मास्टर), शिवनाथ यादव (मास्टर), राजनाथ राम (मास्टर), अंशु राम, रामलाल राम, मुराहू राम, सुरेश राम, लालू राम, रामजन्म दुबे, राजनरायन दुबे, विभूति नारायण तिवारी, अनिल तिवारी, आनंद दुबे, रमेश दुबे, कमल दुबे, सुराहु राम, दिनेश दुबे, शिवा दुबे शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!