ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मुटुन यादव हत्याकांड में शामिल 25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

चंदौली। धानापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक माह पूर्व हुए मुटुन यादव हत्याकांड में वांछित चल रहे 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त अखिलेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बीते एक मई को  ग्राम रायपुर निवासी राजकुमार यादव उर्फ मुटुन की बदमाशों ने धानापुर कस्बे के बस स्टैंड के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के पुत्र की तहरीर पर थाना धानापुर पर मु0अ0सं0 53/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पहले एक अभियुक्त को 8 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुखबिर की सूचना पर शिवपुर, थाना भभुआ, जिला कैमूर (बिहार) निवासी अखिलेश सिंह (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त पर बीएनएस की 13 धाराओं के अतिरिक्त सीएलए एक्ट की धारा 7 में मुकदमा दर्ज है। उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!