ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मुगलसराय में ठेकेदार से रंगदारी मांगने के आरोप में राकेश उर्फ डब्बू सिंह गिरफ्तार, परिजनों ने सुनाई अलग कहानी

चंदौली।  मुगलसराय पुलिस ने रेलवे ठेकेदार से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में बुधवार को राकेश सिंह उर्फ डब्बू को  जीटीआर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पर 23 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी लाल बहादुरशास्त्री डिग्री कॉलेज का पूर्व महामंत्री रह चुका है।

ठेकेदार ने दर्ज कराया मुकदमा
5 अगस्त को दीपक सिंह, निवासी कैलाशपुरी मुगलसराय, ने थाने में तहरीर दी थी कि वह रेलवे में ठेकेदारी का कार्य करते हैं और राकेश सिंह उर्फ डब्लू उनसे लगातार रंगदारी की मांग कर रहा है। डर के चलते  7 जुलाई को आरोपी के खाते में ₹5.5 लाख और 28 जुलाई को ₹50,000 ट्रांसफर किए थे।

इसके बाद भी आरोपी ने दीपक सिंह से और पैसे की मांग करते हुए धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह जान से मार देगा। 2 अगस्त को आरोपी दीपक सिंह के कार्यालय पहुंचा और कर्मचारियों को धमकी दी, फिर 4 अगस्त को फोन कर जान से मारने की धमकी दी।

इस तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 393/2025 धारा 308(5), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी का अपराधिक इतिहास
राकेश सिंह पर कुल 23 से अधिक मामले दर्ज हैं। डब्बू के पास से एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी (UP65FR6200) मिली जिसे सीज कर दिया गया।  हालांकि डब्बू सिंह के परिजनों का कहना है कि यह मामला रंगदारी से जुड़ा न होकर आपसी लेनदेन का है। डब्बू ने पूर्व में दीपक सिंह को पैसे दिलवाए थे जिसकी मांग कर रहा था। 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • निरीक्षक गगनराज सिंह
  • उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह
  • उप निरीक्षक अजय कुमार
  • हेड कांस्टेबल यशवंत चौधरी
  • कांस्टेबल अशोक यादव

Back to top button