
चंदौली। बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ के आसपास चल रहे अधूरे सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण क्षेत्र में गंभीर धूल-प्रदूषण फैल गया है, जिससे स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं और विद्यार्थियों में भारी रोष है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्ष 2023 में मठ के जन्मोत्सव अवसर पर सड़क चौड़ीकरण की घोषणा के बाद कार्य शुरू हुआ, लेकिन कई मार्गों पर गिट्टी और भस्सी डालकर छोड़ दिया गया है। गुरेरा-हसनपुर, लक्ष्मणगढ़-रईया और सराय-रसूलपुर से रामगढ़ जाने वाले मार्ग अब तक अधूरे हैं।
बड़ी गाड़ियों के आवागमन से उड़ती धूल के कारण राहगीरों को सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो रही हैं। लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय व बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज के प्रबंधन ने छात्रों की सुरक्षा पर चिंता जताई है।

