क्राइमचंदौली

Chandauli news: प्रेमिका का गला काटने  वाला सिरफिरा प्रेमी चढ़ा पुलिस के हत्थे

 

चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी का गला काटने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बात करने से इनकार करने पर प्रेमिका का उसके ही गांव के बाहर खेत में धारदार हथियार से गला काट दिया था। किशोरी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

कंदवा क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी का उसकी दीदी के देवर के साथ प्रेम संबंध था। कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। किशोरी अपने प्रेमी हरिश्चंद्र से बात नहीं कर रही थी। इस बात को लेकर हरिश्चंद्र नाराज चल रहा था। हरिश्चंद्र रविवार को अपने दो साथियों को साथ लेकर किशोरी के गांव पहुंचा और फोन कर गांव के बाहर खेत में मिलने के लिए बुलाया। किशोरी वहां पहुंची तो दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी बीच हरिश्चंद्र ने जेब में रखा धारदार हथियार निकाला और किशोरी के गले पर वार कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद साथियों के साथ फरार हो गया। उधर खून से लथपथ किशोरी खेत में गिरकर छटपटाने लगी। ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए सैयदराजा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले में हरिश्चंद्र सहित तीन के मुकदमा दर्ज किया है। रविवार की देर रात हरिश्चंद्र पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Back to top button
error: Content is protected !!