खेलचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: पेनाल्टी शूटआउट में दरियापुर को हराकर डिग्घी बना फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता, दर्शकों को खूब भाया फुटबॉल

चंदौली। बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब रामगढ़ की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला डिग्घी और दरियापुर की टीमों के बीच बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज, रामगढ़ के खेल मैदान पर खेला गया। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह गुड्डू तथा विशिष्ट अतिथि हुदहुदीपुर प्रधान आशुतोष सिंह और धनंजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन 45-45 मिनट के दो हाफ के बाद भी कोई टीम गोल नहीं कर सकी और मैच बराबरी पर समाप्त हो गया। इसके बाद रेफरी अमित सिंह ने पेनाल्टी शूटआउट कराने का निर्णय लिया, जिसमें  डिग्घी की टीम ने दरियापुर को दो गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।

मुख्य अतिथि उपेंद्र सिंह गुड्डू ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं निखरकर सामने आती हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि आशुतोष सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बनता है।

इस अवसर पर अधिवक्ता समित सिंह, रमेश सिंह, राकेश सिंह रिम्पू, सुभाष सिंह, संदीप पाटिल, प्रवीण श्रीवास्तव, नंदू गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, अनूप सिंह, अकरम अली, मुकेश साहनी, जय सिंह, दीपक साहनी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मैच की कमेंट्री रोहित गुप्ता और विनय सिंह ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन रफीक अहमद ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!