क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: जिला मुख्यालय भी सुरक्षित नहीं, बजाज बाइक एजेंसी से साढ़े चार लाख की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

चंदौली।  जिला मुख्यालय के संजय नगर वार्ड स्थित बजाज बाइक एजेंसी ‘स्कूटर हाउस’ में शुक्रवार की भोर में अज्ञात चोरों ने 4.50 लाख रुपए से अधिक की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

दुकान के संचालक अमित सिंह उर्फ हलचल ने बताया कि चोरों ने कैश काउंटर से यह रकम चुराई है। ‘स्कूटर हाउस’ संजय नगर वार्ड में बजाज बाइक की पुरानी दुकान, शोरूम और वर्कशॉप के रूप में संचालित है। संचालक अमित सिंह के अनुसार, चोरों ने पहले दुकान के पिछले हिस्से का शटर तोड़ने का प्रयास किया।

जब वह इसमें सफल नहीं हुए, तो शटर के ऊपर मौजूद खाली जगह से दुकान के अंदर घुस गए। चोरों ने शोरूम के काउंटर में रखे 4.50 लाख रुपए से अधिक की नकदी ले ली। सीसीटीवी फुटेज में चोर अपने चेहरे पर कपड़ा बांधे हु दिखाई दे रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि जांच के बाद जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आबादी वाले क्षेत्र में हुई इस चोरी की घटना बाद से स्थानीय लोग पुलिस की गश्त और कानून व्यवस्था सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों कहना है कि अभी हाल ही में एक और शोरूम से चोरी हुई थी जिसका सीसी टीवी फुटेज सामने आया था।

Back to top button
error: Content is protected !!