ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जाम में फंसे वाराणसी पुलिस कमिश्नर तो देर रात सड़क पर उतरे चंदौली कप्तान, सुगम यातायात के लिए बनाया मास्टर प्लान, अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा ताबड़तोड़ अभियान

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सोमवार की रात पीडीडीयू नगर और पड़ाव क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान यातायात व्यवस्था देखी। उन्होंने जाम से निजात दिलाने के लिए मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। पुलिस की ओर से सड़क किनारे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान होगा। वहीं अतिक्रमणकारी भी बख्शे नहीं जाएंगे। वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सोमवार को राजघाट पुल पर जाम में फंस गए थे। इसके बाद पड़ाव से लेकर पीडीडीयू नगर तक सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर कवायद की जा रही है।

एसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात में बाधा बन रहे अस्थायी अतिक्रमण को हटाया जाए और सड़कों व फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमणों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही, तेज आवाज वाले हॉर्न और बिना साइलेंसर वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी ने बेतरतीब पार्किंग, नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों पर चालान करने की बात कही। इसके अलावा, बिना परमिट और निर्धारित रूट पर न चलने वाले ई-रिक्शा और ऑटो के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी मुगलसराय और यातायात प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि चौराहों पर भीड़ लगाने वाले ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई करें। साथ ही, सड़कों पर कब्जा जमाने वाले ठेले-खोमचे वालों को सड़क से हटाकर उचित स्थान पर व्यवस्थित किया जाए, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। एसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में असामाजिक और साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। निरीक्षण के दौरान सीओ मुगलसराय आशुतोष के साथ ही थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!