
चंदौली। चकिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तियरी के ग्राम प्रधान राज नारायण पटेल 57 वर्ष का बुधवार को उनके घर पर निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और लगभग एक वर्ष से बेड रेस्ट पर थे।
निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र के प्रधानों में शोक की लहर दौड़ गई। ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 11 सितंबर को चकिया विकासखंड कार्यालय में प्रधानों की एक शोकसभा बुलाई है।