
चंदौली। बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री जमा खान रविवार को अचानक चकिया पहुंचे। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। मंत्री के पहुंचते ही बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और व्यापारी ढाबे पर जुटे। जमा खान ने सभी से मुलाकात कर हाल-चाल जाना और सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रम तेज़ी से लागू किए जा रहे हैं। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और जनता तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने का आह्वान किया।
हाल ही में राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री ने विपक्ष पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक राजनीति में मर्यादा का पालन अनिवार्य है और किसी की मां पर अभद्र टिप्पणी करना लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है। जनता ऐसे बयान को कभी स्वीकार नहीं करेगी।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ हर वर्ग तक पहुंच रहा है। कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में डूबा दिखा। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर मंत्री का स्वागत किया।
इस मौके पर श्याम जी सिंह, राजेश सिंह, राजू सिंह, अंकित सिंह, तनवीर खान, अरशद खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी भी सतर्क दिखे।