ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: चंदौली में भूतपूर्व सैनिकों और युवाओं ने निकाली शौर्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों से गूंज उठा जिला मुख्यालय

चंदौली।  मुख्यालय पर रविवार को भूतपूर्व सैनिकों, चिकित्सकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं ने भारतीय सेना के सम्मान में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा जगदीश सराय से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाली गई, जिसमें देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों से चंदौली मुख्यालय गूंज उठा। ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’, ‘भारत माता की जय’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए।

भूतपूर्व सैनिक डॉ. के.एन. पांडेय के नेतृत्व में कैप्टन विनोद उपाध्याय, सूबेदार अनिल ओझा, कैप्टन एसएन गुप्ता, नायक अखिलेश सिंह, डॉ. एके सिंह, डॉ. ओपी सिंह, दिनेश सिंह, पप्पू सिंह, आरके कुशवाहा, एके गुप्ता, पीके मौर्य, अभय दुबे, रहमत अली, एसके यादव, डीके चौहान, एसएन पांडेय आदि मौजूद रहे।

वक्ताओं ने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जवानों ने पाकिस्तान को करारा जवाब देकर अपने शौर्य और पराक्रम का एक बार फिर लोहा मनवाया है।

Back to top button
error: Content is protected !!