
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरौली पुलिस चौकी टीम ने बुधवार की रात तकरीबन नौ बजे हलुआ नरहन के पास से तीन गोवंशों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी तीनों गोवंशों को पैदल लेकर उत्तर प्रदेश से बिहार की ओर जा रहे थे। गिरफ्तार तस्करों में एक हलुआ मड़ई का निवासी है, जबकि दूसरा भवरही गांव का है। पुलिस ने तीनों गोवंशों को अपने कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

