
चंदौली। मुगलसराय पुलिस ने जिलाबदर किए गए एक अभियुक्त को आदेश की अवहेलना करने पर गिरफ्तार कर चालान कर दिया ।
जिलाधिकारी चंदौली ने आरोपी ओमप्रकाश (उम्र 36 वर्ष), निवासी हरिशंकरपुर को 29 सितंबर को ही 6 माह की अवधि के लिए जिलाबदर किया था। इसके बावजूद उसके अपने घर पर मौजूद होने की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को मिली।
पुलिस ने दबिश देकर ओमप्रकाश गुप्ता को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने धारा 10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आवश्यक विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

