
चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसी गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव का 10 वर्षीय बच्चा सरताज (पुत्र अजीम) नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, सरताज अपने दोस्तों के साथ बकरी चराने गया था। इसी दौरान वह नदी में नहाने उतरा और तेज बहाव में बह गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसका शव नदी से बाहर निकाला।
घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

