क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने किया चक्का जाम

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के बौरी गांव के पास रविवार देर रात सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में 27 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की बाइक सड़क किनारे खड़ी मिली, जबकि उसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन सूचना न देने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बौरी पुलिया के पास सड़क जाम कर दिया। एसडीएम और एडिशनल एसपी के काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण मान गए।

मृतक की शिनाख्त आशु विश्वकर्मा पुत्र रामनरेश निवासी सरने गांव के रूप में हुई है। आशु बौरी गांव में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत की दुकान चलाता था। रविवार रात रोजाना की तरह दुकान बंद कर वह घर के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में करीब 1 किलोमीटर दूर सड़क किनारे उसका शव पड़ा मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर जुट गए। उनका आरोप है कि पुलिस ने समय रहते उन्हें सूचना नहीं दी। गुस्साए ग्रामीण सड़क पर धरने पर बैठ गए और मुआवजा व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

सूचना पर एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर फोर्स के साथ पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास शुरू कर दिया। थोड़ी देर के बाद एसडीएम भी पहुंच गया उन्होंने ग्रामीणों से मांगों से संबंधित पत्रक लिया। उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण मन गए। बहरहाल इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आशु अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है।

घटना की जांच कराई जा रही है। युवक के सिर में चोट लगी थी। बाइक और हेलमेट पर भी खरोच के निशान मिले हैं।  रात में ही परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई थी। इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। अनंत चंद्रशेखर एएसपी चंदौली

Back to top button