
चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के कुरमी गांव में शनिवार की रात छत से गिरकर 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। छत से उतरने समय युवक हादसे का शिकार हो गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
कुरमी गांव निवासी कट्टन बिंद का 19 वर्षीय पुत्र विजय शंकर रात को भोजन के बाद छत पर सोया था। आधी रात लगभग 12 बजे उसे ठंड महसूस हुई। नींद में ही लकड़ी की सीढ़ी से नीचे उतरने लगा। इसी दौरान पैर फिसलने से आंगन में लगे हैंडपंप पर गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल युवक को लेकर परिजन ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
होनहार पुत्र की मौत से पूरा परिवार दुखी है। जिला पंचायत प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह दीपू ने मौके पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।