
वाराणसी। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 30 व 31 दिसंबर को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। डीएम के आदेश के बाद बीएसए डॉ. अरविंद पाठक ने परिषदीय स्कूलों के साथ मदरसे, सीबीएसई, आईसीएसई स्कूलों में कक्षा आठ तक छुट्टी घोषित कर दी है।
डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वाराणसी में प्रात: काल भीषण ठंड और शीतलहर के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, निजी एवं मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, मदरसों, CBSE, ICSE विद्यालयों में दिनांक 20/12/2022 एवं 31/12/2022 को अवकाश घोषित किया गया है। अगर कोई स्कूल संचालक इन आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					

