ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: शराब तस्करी की मुखबिरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, शराब माफियाओं की हिमाकत, तीन के खिलाफ मुकदमा

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सर्कुलेटिंग एरिया में रविवार की रात शराब तस्करी की मुखबिरी के आरोप में शराब तस्करों और माफियाओं ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि पहले युवक को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की गई, लेकिन जब उसने विरोध किया और वहीं सड़क पर लेट गया, तो आधा दर्जन शराब तस्करों ने उस पर हमला बोल दिया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद हमलावर मौके से भाग खड़े हुए। इस मामले में पीड़ित की तहरीर देते तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

पीड़ित युवक अरुण रजक मुगलसराय के काली महाल का रहने वाला है और ट्रेनों में वेंडरिंग का काम करता है। सूत्रों की माने तो कुछ दी। पहले प्रयागराज और अन्य स्थानों से ट्रेनों के जरिए  बिहार भेजी जाने वाली शराब की मुखबिरी की थी। इसी को लेकर शराब माफिया और जीआरपी के कुछ सिपाही उससे खुन्नस खाए हुए थे।  युवक ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि सर्कुलेटिंग एरिया में कार पार्किंग के पास 6 से 7 की संख्या में युवक आए और उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाने लगे। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की। घायल युवक को उपचार के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। युवक ने सोमवार को कोतवाली में हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने चर्चित वीरेंद्र यादव, अभय सिंह और आकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि मामले की गहन जांच कराई जाएगी। यदि घटना में शराब तस्करों की संलिप्तता सामने आती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button