fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : निरीक्षण के दौरान एक्सईएन ने दी गलत रिपोर्ट, डीएम ने जताई नाराजगी, नोटिस जारी करने का दिया निर्देश

चंदौली। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने बुधवार को जनपद में निर्माणाधीन प्रमुख सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पड़ाव से रामनगर तक बन रही 4 लेन सड़क, पड़ाव से मुगलसराय 6 लेन और मुगलसराय से चकिया 4 लेन सड़क के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। सड़कों की धीमी रफ्तार पर डीएम ने नाराजगी जताई। एक्सईएन की ओर से गलत डाटा प्रस्तुत करने पर नोटिस जारी करने का निर्देश दिए।

अधिकारियों ने बताया कि जमीन संबंधी समस्याओं के चलते कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारी, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य को तय समयसीमा में और गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुगलसराय से चकिया मार्ग के निरीक्षण के दौरान प्रस्तुत किए गए डाटा को गलत पाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि कार्य प्रगति की साप्ताहिक निगरानी के लिए जनपद स्तर पर एक अलग टीम गठित की जाए, जो हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

डीएम ने कहा कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य परियोजनाओं की जमीनी स्थिति को समझना और समय रहते समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, संबंधित उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Back to top button