ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : मुटुन हत्याकांड का शूटर पहलवान सिंह अब एक लाख का इनामी, एडीजी ने बढ़ाई इनाम राशि

चंदौली। धानापुर में मुटुन यादव हत्याकांड के प्रमुख आरोपी पहलवान सिंह पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। हत्याकांड में मुख्य शूटर रहे फरार मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ रामनाथ उर्फ पहलवान सिंह पर पहले 50 हजार इनाम घोषित किया गया था। अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांघे की संस्तुति पर इनाम राशि को बढ़ाकर अब एक लाख रुपये कर दिया है।

 

पहलवान सिंह बलुआ थाना के महुवर कला गांव का निवासी है। मुटुन हत्याकांड में धानापुर थाना में उसके खिलाफ मु.अ.सं. 53/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराएं, जिनमें धारा-103(1), 190, 191(2), 352, 338, 336(3), 317(2) आदि और सीएलए एक्ट की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है।

 

पुलिस के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी से संबंधित मूल्यवान सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें घोषित 1 लाख की इनाम राशि प्रदान की जाएगी। धानापुर में आपसी रंजिश में मुटुन यादव को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया। बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। तभी से पुलिस प्रमुख आरोपी को तलाश रही है। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि प्रमुख आरोपी पहलवान सिंह पर इनाम राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!