ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मिशन शक्ति 5.0 के तहत एआरटीओ कार्यालय में गोष्ठी आयोजित, छात्राओं को सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का दिया संदेश

चंदौली। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए चल रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को एआरटीओ कार्यालय सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने छात्राओं एवं महिलाओं को सुरक्षित वातावरण तैयार कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जागरूक किया। कार्यक्रम में जनसंख्या अनुपात, जन्म/मृत्यु दर, लिंगानुपात, स्कूल ड्रॉपआउट, बाल विवाह, लैंगिक भेदभाव, संस्थागत प्रसव, साक्षरता दर और महिलाओं व बच्चों के प्रति होने वाली हिंसा पर चर्चा की गई।

गोष्ठी में छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई। वीडियो क्लिप के माध्यम से उन्हें ऑनलाइन सुरक्षा और आत्मनिर्भरता से जुड़ी जानकारी दी गई। इस दौरान डॉ. सर्वेश गौतम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने छात्राओं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को प्रोत्साहित किया कि वे ड्राइविंग प्रशिक्षण अवश्य लें।

इसके अलावा महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु विशेष छूट और रियायती दरों पर प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की।

गोष्ठी में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत 26 छात्राओं को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!