
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर चौकी अंतर्गत अवधूत भगवान हाल्ट के पास 30 वर्षीय महिला ने दो बेटियों और आठ माह के पुत्र के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। महिला और दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नवजात पटरी के बीच में आ गया और पूरी ट्रेन ऊपर से गुजर जाने के बाद भी बच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पारिवारिक कलह के बीच महिला ने यह कदम उठाया है। रविवार को वाराणसी स्थित पुलिस चौकी में पंचायत भी हुई। वहीं से महिला सीधे रेलवे ट्रैक पर पहुुंच गई।
अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव निवासी मंजू यादव की शादी वाराणसी के चितईपुर निवासी बच्चालाल यादव से हुई थी। शादी के कुछ साल बाद महिला के पति को पता चल गया कि उसकी पत्नी का मौसी के लड़के के साथ प्रेम संबंध है। इसी के बाद से पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा। मंजू दो पुत्रियों और नवजात पुत्र को लेकर मायके आ गई। रविवार को चितईपुर थाने की चौकी में दोनों पक्षों को बुलाया गया। पंचायत भी हुई। चौकी प्रभारी ने पति-पत्नी को समझाकर साथ रहने की बात कही। मंजू चौकी से ही पानी पीने का बहाना कर अपनी पुत्रियों और पुत्र के साथ निकल गई। यहां से सीधे अवधूत भगवान राम हाल्ट पहुंची। आठ वर्ष की आराध्या, छह साल की अंमृता और आठ माह के पुत्र अंकित के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। मंजू और दोनों पुत्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ माह का मासूम बाल-बाल बच गया। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में ले लिया। रोते-बिलखते परिजन भी पहुंच गए। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों से घटना के बाबत पूछताछ की गई है। पारिवारिक कलह के चलते परेशान महिला ने आत्मघाती कदम उठाया।