ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : भारी वर्षा के चलते चंदौली में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद, बीएसए ने दिया निर्देश

चंदौली। जिले में भारी बारिश के चलते कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। बीएसए की ओर से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। इसके अनुसार सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं समस्त बोर्ड के सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों (नर्सरी से कक्षा 8 तक) को 5 अगस्त को बंद रहेंगे।

 

जारी आदेश में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्री सविन कुमार द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश की प्रतियां संबंधित शिक्षा अधिकारियों, मीडिया संस्थानों एवं विद्यालयों को सूचना हेतु प्रेषित की गई हैं। जनता से अपील की गई है कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु सहयोग करें।

Back to top button