ख़बरेंचंदौली

चंदौली में भीषण सड़क हादसा : दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन की मौत, मचा कोहराम

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के वर्दीसाडा नहर पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई।घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।

 

धानापुर थाना क्षेत्र के अमरा गांव निवासी प्रदीप राय (21 वर्ष) अपने चचेरे भाई अभिषेक राय (16 वर्ष) के साथ वर्दीसाडा नहर की तरफ किसी काम से गया था। इसी दौरान सकलडीहा थाना क्षेत्र के पौरा गांव निवासी नीरज कुमार (18 वर्ष) kr बाइक में आमने सामने टक्कर हो गई। घटना में तीनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल तीनो को धानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। परिजनों को घटना की सूचना दी। वहीं अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!