
चंदौली । नियामताबाद गांव में पिछले 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है, जिससे गांव की 5,000 से अधिक आबादी गंभीर परेशानी का सामना कर रही है। घरों में पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे ग्रामीण मजबूरी में हैंडपंप के सहारे जीवन यापन कर रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार पीडब्ल्यूडी की ओर से कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान जल निगम की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद से गांव की जलापूर्ति बाधित है। हैरानी की बात यह है कि समस्या को लेकर बार-बार अवगत कराने के बावजूद जल निगम के जिम्मेदार अधिकारी कान में रुई डालकर सोए हुए हैं और अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं कराया गया है।
पानी की किल्लत के चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। सुबह से देर रात तक हैंडपंपों पर लंबी कतारें लग रही हैं, जिससे रोजमर्रा के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं।
ग्रामीण प्रिंस कुमार, अवनीश कुमार सिंह, राहुल सिंह, प्रिंस सिंह, शिव प्रसाद सिंह, अरविंद सिंह और रामधारी गुप्ता सहित रोहित सिंह ने प्रशासन से क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की तत्काल मरम्मत कराकर नियमित जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

