
चंदौली। चकिया विकास खंड के तिलौरी गांव के ग्राम प्रधान चंदन कुमार पिछले 24 घंटे से लापता हैं। बताया जा रहा है कि वे घर से खेत देखने जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन उसके बाद से अब तक घर नहीं लौटे।
जब देर शाम तक चंदन कुमार घर नहीं पहुंचे तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।
आखिरकार परिजन चकिया कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ग्राम प्रधान की तलाश में टीम लगाई गई है। गांव में ग्राम प्रधान के लापता होने की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है।