
चंदौली। बाल्मीकि इंटर कॉलेज बलुआ के प्रांगण में आयोजित 69वीं मंडलीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में वाराणसी और गाजीपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अधिकांश इवेंट्स में अपना दबदबा बनाए रखा। प्रतियोगिता में चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर और जौनपुर जनपदों की टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ने माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण और ध्वजारोहण के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “आज के बच्चे कल की तकदीर हैं। शिक्षा के साथ खेलकूद बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।”
वहीं पूर्व एमएलसी चेतन नारायण सिंह ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास की कुंजी हैं। उन्होंने कहा कि “आज जरूरत है कि हम बच्चों को शिक्षा के साथ खेलों के प्रति प्रेरित करें ताकि वे प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।”
प्रतियोगिता के परिणाम
बालिका वर्ग 14 वर्ष 600 मीटर दौड़ में
- प्रथम – बिंदू पटेल (जौनपुर)
- द्वितीय – अंजू पासवान (वाराणसी)
- तृतीय – अंकिता पांडेय (चंदौली)
- चतुर्थ – आंचल (चंदौली)
बालिका वर्ग 17 वर्ष 800 मीटर दौड़ में
- प्रथम – नंदनी राजभर (गाजीपुर)
- द्वितीय – आरती यादव (वाराणसी)
- तृतीय – उजाला यादव (गाजीपुर)
- चतुर्थ – प्रियंका निषाद (चंदौली)
बालिका वर्ग 19 वर्ष 400 मीटर दौड़ में
- प्रथम – मनीषा राय (गाजीपुर)
- द्वितीय – अंकिता विश्वकर्मा (गाजीपुर)
- तृतीय – लक्ष्मी राजभर (गाजीपुर)
बालिका वर्ग 19 वर्ष 800 मीटर दौड़ में
- प्रथम – मनीषा राय (चंदौली)
- द्वितीय – प्रकृति यादव (वाराणसी)
- तृतीय – खुशबू चौहान (वाराणसी)
बालक वर्ग 14 वर्ष 600 मीटर दौड़ में
- प्रथम – चंचल मौर्य (जौनपुर)
- द्वितीय – आर्यन राजभर (वाराणसी)
- तृतीय – धवन (वाराणसी)
- चतुर्थ – अलखनंदन यादव (गाजीपुर)
बालक वर्ग 17 वर्ष 800 मीटर दौड़ में
- प्रथम – सुजीत यादव (वाराणसी)
- द्वितीय – अनिल बिंद (गाजीपुर)
- तृतीय – अश्विनी कुमार (गाजीपुर)
बालक वर्ग 19 वर्ष 600 मीटर दौड़ में
- प्रथम – सत्यम कुमार (वाराणसी)
- द्वितीय – कौशलेन्द्र साहनी (चंदौली)
- तृतीय – विन्द्रेश (जौनपुर)
बालक वर्ग 19 वर्ष 800 मीटर दौड़ में
- प्रथम – अंकुर (जौनपुर)
- द्वितीय – कुनाल वर्मा (वाराणसी)
- तृतीय – शुभम सरोज (जौनपुर)
- चतुर्थ – आकाश कुमार बिंद (गाजीपुर)
विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रताप तिवारी ने मुख्य अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र पांडेय ने किया।
इस अवसर पर धनंजय सिंह, संत सेवक सिंह, डॉ. राजेश यादव, मनोज वर्मा, श्यामसुंदर सिंह, प्रेमनारायण तिवारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

