
चंदौली। यूपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार के इनामी गो-तस्कर को सैयदराजा के भतीजा अंडरपास के पास से पकड़ा। अंतरराज्यीय गो तस्कर प्रयागराज जिले के पुरा मुफ्ती थाने से हटवा सल्लाहपुर निवासी तौहिद का रैकेट पंजाब, हरियाणा से लेकर असम और पश्चिम बंगाल तक फैला था।
एसटीएफ को कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थीं कि अंतरराज्यीय स्तर पर पशु तस्करी में लिप्त एक बड़ा गैंग सक्रिय है। इसके आधार पर एसटीएफ ने अपनी विभिन्न यूनिटों को जांच एवं कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में एसटीएफ उप निरीक्षक यश प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी करते हुए वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह एक अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरोह का सदस्य है, जो हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, बिहार सहित कई राज्यों में गोवंश की अवैध खरीद-फरोख्त एवं तस्करी करता है। इससे पहले जुलाई 2023 में भी उसे सैयदराजा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद नवम्बर 2023 में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था और तभी से वह फरार चल रहा था। आरोप है कि फरारी के दौरान भी वह लगातार पशु तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त रहा।