fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : केंद्रीय राज्य मंत्री पहुंचे चंदौली, आकांक्षात्मक जनपद के विकास का जाना हाल, बोले, जिले को देश के विकसित जिलों की श्रेणी में लाने के लक्ष्य के साथ करें काम

चंदौली। आकांक्षी जनपद को विकसित जिलों की श्रेणी में लाने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला स्तर के विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ जनपद के विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का हाल जाना। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस तरह से काम हो कि चंदौली विकसित जिलों की श्रेणी में शामिल हो जाए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चंदौली को उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि विश्व के विकसित जनपदों की श्रेणी में लाने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जनपदों में केंद्र सरकार विशेष ध्यान दे रही है, ऐसे में सभी पैरामीटरों पर गति से कार्य किया जाए। स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान मंत्री ने निर्देश दिए कि चिकित्सक ओपीडी समय पर उपस्थित रहें, मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले और अस्पताल में आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि चिकित्सक बाहरी दवाएं न लिखें तथा समय से दवाओं की मांग करें ताकि किसी मरीज को असुविधा न हो।

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मिशन कायाकल्प, स्मार्ट क्लास और मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों की प्रगति की जानकारी ली गई। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृहद जनजागरूकता अभियान चलाकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जाए। कृषि विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान लाभान्वित हो सकें। महिलाओं की आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए मंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने का प्रयास किया जाए। बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमती साधना सिंह, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई. के. राय, डीसी मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला अस्पताल में देखी चिकित्सा सुविधा

बैठक के उपरांत केंद्रीय राज्य मंत्री ने पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर अस्पताल की सेवाओं का फीडबैक लिया और जन औषधि केंद्र, डायलिसिस यूनिट, वार्ड सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने भरोसा दिलाया कि मंत्री द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का समयबद्ध पालन किया जाएगा और जनपद को विकास की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा।

Back to top button