
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के मानसनगर के पास बेकाबू पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे बिजली विभाग के एसडीओ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।
नसीरपुर पट्टन गांव निवासी श्यामाधार अपने बड़े भाई बिजली विभाग के एसडीओ रामसुधार (45) को मोटरसाइकिल से रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान अलीनगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर रांग साइड में आ गई और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप गड्ढे में पलट गई।
हादसे में श्यामाधार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राम सुधार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। क्रेन की मदद से पिकअप को हटाकर श्यामाधार का शव बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं, घायल राम सुधार को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, एसओ अनिल कुमार पांडेय और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची।