ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में हादसों में दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, छानबीन में जुटी पुलिस

चंदौली। जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों ने दो लोगों की मौत हो गई। नौगढ़ और सैयदराजा क्षेत्र में हादसे हुए। इसके परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।

 

ठठवां गांव निवासी प्रदीप गिरी (25) अपने चाचा इंद्रभान गिरी (45) के साथ बाइक से सोनभद्र जा रहे थे। नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर चोरमरवा नाला के पास चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप और उनके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया।

 

बिहार के रोहतास जिले के कोचस निवासी आयुष (25) अपने पिता अरुण कुमार पटेल के साथ बाइक से पीडीडीयू नगर से लौट रहे थे। इस दौरान सैयदराजा क्षेत्र के नौबतपुर बॉर्डर पर गलत लेन से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में आयुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता को हल्की चोटें आईं।

 

Back to top button