क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: रिटायर्ड दरोगा ने अपने अधिवक्ता भाई की गोली मारकर की हत्या, जमीन व लोन विवाद बना कारण, कचहरी में दोनों भाइयों में हुआ था जमकर झगड़ा

चंदौली।  सदर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में गुरुवार की शाम  रिटायर्ड दरोगा दंगल यादव ने अपने छोटे भाई और वरिष्ठ अधिवक्ता कमला यादव 55 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह कचहरी परिसर में दोनों भाइयों के बीच पुराने लोन और जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था। अधिवक्ता न्यायालय से खाली होने के बाद जैसे ही घर पहुंचे पहले से घात लगाए बैठे दंगल यादव ने गोलियों से भून डाला।

बताया जा रहा है कि तीन गोलियां चलाई गईं, जिनमें से दो सिर में और एक सीने में लगी। परिजन आनन-फानन में अधिवक्ता को जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक कमला यादव चंदौली कचहरी में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे। एसपी आदित्य लांघे और एएसपी अनंत चंद्रशेखर मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत पूछताछ की।

घटना के बाद गांव और इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Back to top button